Posted on 19 May, 2016 1:34 pm

आमजन घर बैठे दर्ज करा सकेंगे अपनी समस्याएँ तथा शिकायत

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल की विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अभिनव पहल 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 21:37 IST
 

जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को परेशानी, भीड़भाड़ से बचाने के लिये सॉफ्टवेयर बनवा कर एक अभिनव पहल की है। इसमें व्यक्ति घर बैठे अपने आवेदन, समस्याएँ तथा शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। श्री शुक्ल ने यह जानकारी आज रीवा में विकास तथा सुशासन के मद्देनजर उनके क्षेत्र से संबंधित लोगों की बैठक में दी।

जनसंपर्क मंत्री ने बतलाया कि कोई भी व्यक्ति अपनी बात मोबाइल द्वारा एस.एम.एस. के माध्यम से भी उनके रीवा स्थित कार्यालय में नोट करवा सकेंगे। जिसे मंत्री द्वारा संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया जायेगा। विभाग में पहुँचने के बाद कार्य निराकरण की भी सूचना मंत्री को विभाग प्रमुख देंगे। यदि कार्य करवाने में दिक्कत होगी या समय लगेगा तब भी इस संबंध में मंत्री को अवगत करवाया जायेगा।

मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इसके माध्यम से विकास के साथ सुशासन भी आयेगा। उनके द्वारा भेजे गये आवेदन की कलेक्टर प्रति सप्ताह विभागवार समीक्षा करेंगे। साथ ही मंत्री स्वयं एक माह में इन कार्यों की समीक्षा कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे।

रीवा स्थित मंत्री कार्यालय में इसके लिए मोबाइल नम्बर- 9926542614 एवं 9755555078 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन संबंधित विभाग को सीधे भेजा जाकर संबंधित को भी सूचित किया जायेगा। इस संबंध में बनाये गये साफ्टवेयर में सीधे आवेदन की फोटो भी खींचकर भेजी जा सकेगी।

मुकेश मोदी

Recent