Posted on 23 Jun, 2018 3:33 pm

 

नरसिंहपुर के महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के प्रहलाद पटेल को मुख्यमंत्री आश्रय योजना में पक्का आवासीय पट्टा मिल गया है। पट्टा मिलने के बाद प्रहलाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिली आर्थिक मदद से पट्टे वाली जमीन पर आवास बनाना शुरू कर दिया है। अब उसे बेदखली के डर से मुक्ति मिल गई है।

प्रहलाद के परिवार के अपने पक्का आवास का सपना मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार ने पूरा कर दिया है। राज्य सरकार ने आवासहीनों की तकलीफों को महसूस किया और उनके बार-बार बेदखली के दर्द को समझा। इसके बाद राज्य सरकार ने आवासहीनों को आवासीय सुरक्षा देने के लिये आवास गारंटी कानून लागू किया।

आवासहीन गरीबों को आश्रय उपलब्ध करवाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने झुग्गी-बस्तियों में 31 दिसम्बर, 2014 तक काबिज लोगों को जमीन के आवासीय पट्टे देने का निर्णय लिया। प्रहलाद उन्हीं में एक हैं, जिसे इस कानून में आवासीय जमीन मिल गई है। अब प्रहलाद अपने पक्के घर में पत्नी श्यामबाई और दो बेटी के साथ सुकून से रह सकेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent