Posted on 01 Apr, 2019 4:32 pm

प्रथम रेण्डमाईजेशन के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में उपलब्ध  ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी का फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) कर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया जाता है। सभी 52 जिलों के लिये ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर - ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) से 28 मार्च से 30 मार्च, 2019 तक निर्धारित किया गया था। प्रदेश में 28 मार्च को 11 जिले, 29 मार्च को 17 जिले तथा 30 मार्च, 2019 को 24 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कुल बैलेट यूनिट-77,029, कंट्रोल यूनिट-76,359 एवं व्ही.व्ही.पैट-78,645 मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा रेण्डमाईज मशीनों की सूची भी प्रदान की गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent