Posted on 20 Apr, 2018 5:57 pm

 

केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की टीम को नेशनल क्वालिटी एश्‍योरेंस प्रोग्राम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य की ओर से यह पुरस्कार स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस समिति के डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. विवेक मिश्रा और श्रीमती जूही जायसवार ने ग्रहण किया। केन्द्रीय मंत्री श्री चौबे ने सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया।

रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के लिये भारत सरकार के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस मापदण्ड के अनुरूप प्रदेश में क्वालिटी एश्योरेंस सेल का गठन किया गया है। राज्य, संभाग और जिला स्तर पर गठित समितियां विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर अस्पताल की गुणवत्ता बढ़ाती हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थाओं के उन्नयन के लिये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेण्डर्ड के तहत सेवा प्रदायगी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, रोगी के अधिकार, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवायें गुणवत्ता सेवा प्रबंधन और आउट कम विकसित कर सेवायें दी जाती है। गुणवतापूर्ण सेवा देने के लिये कर्मचारियों का सतत् पशिक्षण भी होता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent