Posted on 05 Jan, 2018 7:16 pm

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सतना जिले के मैहर प्रवास के दौरान बेला से जबलपुर फोर-लेन सड़क के मैहर बायपास के निर्माण का निरीक्षण किया। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने हरनामपुर, तिघरा और कटिया के गाँव वालों को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा प्रभावितों के बैंक खातों में जमा किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सड़क निर्माण के कार्य में सहयोग करें।

रीवा-जबलपुर-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर रीवा में मैहर बायपास रोड, जो करीब 70 किलोमीटर का है, पर कार्य किया जा रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि सड़क निर्माण का यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्री शुक्ल ने निरीक्षण के पूर्व मैहर में माँ शारदा के दर्शन और पूजा-अर्चना भी की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent