Posted on 19 Sep, 2018 7:17 pm

 

   उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से मध्य कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आए भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। श्री शुक्ल से अधिकारियों ने मध्यप्रदेश में आर्थिक प्रगति, व्यापार, औद्यौगिक अधोसंरचना, विदेशी निवेश आदि बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा की। उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को आगामी फरवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2019 (जीआईएस) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

    उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शांति के टापू मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए यहां अनुकूल माहौल है तथा निवेशक आकर्षित भी हो रहे हैं। श्री शुक्ल ने प्रदेश की औद्योगिक प्रगति की जानकारी दी। साथ ही राज्य सरकार की देश-विदेश के उद्योगपतियों को निवेश के लिए आर्कषित करने वाली योजनाओं से भी अवगत कराया।  

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent