Posted on 21 Mar, 2018 5:56 pm

 

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुँचना है इसका एसएमएस अब किसानों को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जायेगा। खाद्य आयुक्त द्वारा इस व्यवस्था के संबंध में सभी उर्पाजन केन्द्र प्रभारियों को और समितियों को निर्देश दिये गये हैं।

खाद्य आयुक्त श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि पहले केन्द्रीकृत व्यवस्था के अंतर्गत किसानों को एसएमएस किये जाते थे। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानों को चिन्हित करेंगी और किसानों को एसएमएस किये जायेंगे। उर्पाजन केन्द्र प्रभारियों को कहा गया है कि इस बात ध्यान रखे कि उर्पाजन केन्द्र पर गेहूँ उपार्जन के लिये उतने ही किसानों को संबंधित दिन पर पहुँचने के लिये एसएमएस भेंजे जिन का वह व्यवस्थित और असानी से उपार्जन कर सकें। किसानों को परेशानी नहीं हो।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent