Posted on 01 Jun, 2018 2:44 pm

 

प्रदेश में 31 मई को हुए रोजगार मेलों में विभिन्न कंपनियों द्वारा 8 हजार 386 युवाओं का नौकरी के लिये चयन किया गया है। तकनीकी शिक्षा विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। आगामी अगस्त माह में होने वाली रोजगार पंचायत में एक लाख से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर/लेटर ऑफ इंटेन्‍ट प्रदान किये जायेंगे।

भोपाल में 766 युवाओं का चयन: 31 मई को भोपाल, होशंगाबाद, कैमोर ( कटनी) और सीधी में रोजगार मेला लगाया गया। भोपाल में 3 हजार 491 युवक/युवती ने मेले में पंजीयन करवाया। इनमें से 766 का चयन नौकरी के लिये हुआ। होशंगाबाद में 6 हजार 515 पंजीयन हुए तथा 4000 को नौकरी के लिये शार्टलिस्ट किया गया। इसी तरह कैमोर में 10 हजार 550 पंजीयन हुए और इनमें 3 हजार 447 का चयन किया गया। सीधी में 614 युवकों ने पंजीयन करवाया जिनमें से 173 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent