Posted on 15 Apr, 2019 9:55 pm

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 11 अप्रैल प्रात: 7 बजे से 19 मई, 2019 को सायं 6:30 बजे तक की अवधि के लिये लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा उप निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन और प्रिन्‍ट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा इसके प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके साथ ही, लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन के संबंध में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले, ओपीनियन पोल एवं अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित, प्रकाशन का प्रिन्‍ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent