Posted on 22 Jun, 2018 5:49 pm

 

परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद आर्थिक संकटों से जूझ रही जबलपुर जिले के त्रिमूर्ति नगर निवासी श्रीमती गंगा केशरवानी के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना बुरे वक्त का बड़ा सहारा बनी। इस योजना से गंगा को परिवार के पालन-पोषण के लिए दो लाख रुपये की मदद और अंत्येष्टि के लिए पाँच हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।

गंगा के पति भागचन्द केशरवानी सब्जी का ठेला लगते थे। जर्दा खाने से मुँह का केंसर हो गया। लेकिन एक साल से जबलपुर व मुंबई में उनका इलाज कराया, ऑपरेशन हुआ मगर बीमारी ठीक नहीं हुई। घर में जमा पूँजी भी दवा-इलाज में खर्च हो गई और भागचन्द केंसर से जूझते हुए जिन्दगी की लड़ाई हार गए और अंतत: 7 मई 2018 को उनकी मृत्यु हो गई।

ऐसे में परिवार के कमाऊ मुखिया और पति को खोने का गम और बच्चों के उदर-पोषण की चिंता में घुल रही गंगा को संबल योजना से बड़ा सहारा मिला। उन्हें 13 जून 2018 को दो लाख रुपये आर्थिक मदद मिली। इससे घर खर्च में भी राहत मिली। शेष राशि उन्होंने नवमी कक्षा की पढ़ाई कर रही 14 वर्षीय बिटिया अंजली केशरवानी के नाम जमा कर दी है। उनका पाँच वर्षीय बेटा प्रिंस केशरवानी के.जी.टू की पढ़ाई कर रहा है।

सक्सेस स्टोरी ( जबलपुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश