Posted on 17 Jan, 2018 3:50 pm

गरीब एवं बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना । आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के दीपेश आचार्य निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ को इस योजना ने कियोस्क एवं आधार सेवा सेन्टर का मालिक बना दिया। दीपेश ने स्वयं तो रोजगार प्राप्त किया ही साथ ही 4 अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्घ करवाया।

दीपेश को कियॉस्क एवं आधार सेवा ईकाई के संचालन से प्रति माह 45 से 50 हजार रूपये तक आय होती है। दीपेश को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 2.09 लाख रूपये ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ। आज दीपेश झाबुआ में शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के पास कियोस्क एवं आधार सेवा सेंटर चलाते हैं।

दीपेश एक सामान्य परिवार के युवा हैं। इन्होंने बी.काम स्नातक तक पढ़ाई की है। पहले जीविकोपार्जन के लिए रोजगार की तलाश में इधर-उधर कम्प्यूटर सेंटर पर काम करके 4-5 हजार रूपये मासिक ही कमा पाते थे।

दीपेश को उद्योग विभाग के कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा झाबुआ व्दारा ऋण मिला तो स्वयं का कियॉस्क एवं आधार कार्ड सेवा सेंटर स्थापित किया। अब सभी आवश्यक खर्चे घटाने के बाद करीब 20 हजार रूपये प्रति माह की शुद्ध आय आर्जित कर रहे हैं।

अब दीपेश अपने कियोस्क एवं आधार सेवा सेन्टर से होने वाली आय में से लोन की बैंक किश्त भी जमा कर रहे हैं और इनके परिवार का भरण-पोषण भी अच्छे से हो रहा है। दीपेश ने अपने बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में उसका प्रवेश करवाया है। इन्होने अपने निवास पर एक और कियोस्क सेन्टर भी प्रारंभ कर दिया है, जिससे अतिरिक्त आय होन

सक्सेस स्टोरी (झाबुआ)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent