Posted on 02 Jan, 2018 3:03 pm

डिंडोरी जिले में रकरिया ग्राम पंचायत के किसान मोहन सिंह क्रेडिट कार्ड मिलते ही बोले 'अब खेती के लिए गहने बेचने और किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होगी।' मोहन सिंह क्रेडिट कार्ड से कभी भी बिना ब्याज से ऋण ले सकते हैं। विकास यात्रा के दौरान गाँव पहुंचे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं श्रम मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे ने मोहन सिंह को किसान क्रेडिट कार्ड दिया है।

किसान मोहन सिंह को पहले बहुत परेशानी होती थी। पैंसो की आवश्यकता पड़ने पर उसे कभी-कभी गहने भी गिरवी रखने पड़ते थे। किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से गहने गिरवी नहीं रखने पड़ेंगे। अब मोहन सिंह को बैंक से ऋण पैसे लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी और ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा।

किसान मोहन सिंह ने क्रेडिट कार्ड का हमेशा सदुपयोग करने का संकल्प लिया है। बैंक से लिया हुआ ऋण समय पर चुका कर पुन: ऋण प्राप्त कर खेती-किसानी करने की भी ठानी है।

  सफलता की कहानली (डिंडौरी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent