Posted on 16 Aug, 2018 2:38 pm

 

शिवपुरी जिले के जल-प्रपात के पास हुए हादसे के संबंध में जल-संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पहाड़ी नालों से आए पानी की वजह से जल-प्रपात के पास जल स्तर बढ़ा था। निरंतर वर्षा के कारण ही यह स्थिति निर्मित हुई।

प्रमुख अभियंता, जल-संसाधन श्री राजीव सुकलीकर ने बताया कि जल-संसाधन विभाग के किसी भी बांध अथवा जलाशय से पानी नहीं छोड़ा गया है। किसी भी स्तर, पर किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह के निर्देश भी नहीं दिए गए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent