Posted on 16 Jun, 2018 11:59 pm

 

बड़वानी के किसान हितेन्द्र राधेश्याम पाटीदार ने अपने खेत में 5 हॉर्स-पॉवर का सोलर पम्प लगवाया है। सोलर पम्प पर इन्हें 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पैनल मिला है। सोलर पैनल की मदद से कृषक हितेन्द्र 5 हॉर्स-पॉवर के पम्प को दिन-भर चलाते हैं। बादल और बारिश की स्थिति में भी सोलर पम्प 3 से 4 घंटे तक सिंचाई में मदद करता है। बड़वानी जिले में सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र लगाने में किसान रूचि ले रहे हैं।

प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत को कम करने में सोलर पम्प से सिंचाई की योजना कारगर सिद्ध हुई है। इससे समय के साथ-साथ बिजली की बचत भी हो रही है।

सक्सेस स्टोरी (बड़वानी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent