Posted on 03 Jun, 2018 5:26 pm

 

प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को 5 रुपये की न्यूनतम दर पर भोजन थाली उपलब्ध करवाई जा रही है। राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा इसके लिये मंडियों को अनुदान राशि जारी की गई है।

किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडियों में किसान विश्राम भवन भी बनवाये गये हैं। मंडी परिसरों में वॉटर कूलर जैसे बुनियादी सुविधायें भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना

राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना लागू की गई है। इस योजना में किसान की कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने। अपंगता होने पर प्रभावित किसान को मंडी निधि से अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक 3 हजार 332 प्रभावित किसानों को 30 करोड़ रुपये की राशि अनुदान स्वरूप उपलब्ध करवाई गई है।

कृषि विपणन पुरस्कार

कृषि उपज मंडियों में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। पिछले 4 वर्षो में लकी ड्रा से विजेता एक हजार 713 किसानों को करीब 5 करोड़ रुपये के पुरस्कार वितरित किये गये हैं। हर वर्ष प्रत्येक कृषि उपज मंडी में दो बार नर्मदा जयंती और बलराम जयंती पर ड्रा निकाले जा रहे हैं। 'क' श्रेणी की मंडी में विजेता किसान को 35 हार्स पॉवर का ट्रैक्टर इनाम स्वरूप दिया गया है। इसके अलावा किसानों को कृषि यंत्र और नगद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent