Posted on 18 Jul, 2018 4:13 pm

जबलपुर जिले के विकासखण्ड मझौली की ग्राम पंचायत इन्द्राना के रहवासी श्रमिक मनोज चौधरी और उनकी पत्नी माया खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल चौधरी दम्पत्ति के खुश होने की एक नहीं, दो वजह हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका पक्का मकान बन रहा है, वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में उन्हें नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी मिल गया है। मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा चौधरी परिवार अभी मिट्टी की दीवार वाले पैतृक खपरैल वाले घर में रह रहा है। अब ठीक बगल में प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली राशि से उनका पक्का आवास बन रहा है। मकान के निर्माण में पति-पत्नी दोनों ही न केवल मजदूरी करते हैं, बल्कि यह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य शासन द्वारा तय मानक आकार से कहीं ज्यादा बड़ा दोगुने आकार का पक्का मकान बना रहा है।

हाल ही में अपने दौरे में जबलपुर कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने उनसे बात की। मनोज ने बताया कि मजदूरी कर जीवन-बसर करने वाला व्यक्ति अपनी जिंदगी में केवल एक बार ही मकान बना पाता है। इसलिये भविष्य में बच्चों के बड़े होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी ओर से करीब 50 हजार रुपये और लगाये हैं। मनोज ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की दो किश्तें मिल चुकी हैं। एक से डेढ़ माह में उनका पक्का और शौचालययुक्त मकान बन जायेगा।

चौधरी दम्पत्ति को पक्के मकान के अलावा नि:शुल्क गैस सिलेण्डर और चूल्हा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में मिल गया है। मनोज की पत्नी माया बताती हैं कि मिट्टी के चूल्हे में लकड़ी जलाकर खाना बनाने से घर में धुआँ अधिक होता था। इससे सारा परिवार परेशान रहा करता था। पर अब सभी समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिल गया है।

सक्सेस स्टोरी (जबलपुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent