Posted on 17 Jul, 2018 3:26 pm

मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना का फायदा भिण्ड जिले के गोरमी के खेतिहर  मजदूर कमलेश जाटव को भी मिला है। आज कमलेश 10 लाख रूपये के डेयरी व्यवसाय के मालिक है। वे दूध बेचकर प्र‍ति माह 25 से 30 हजार रूपये कमा रहे है।

कमलेश जाटव लम्बे समय से परिवार के जीवन निर्वाह के लिये दूसरों के खेतों में मजदूरी किया करते थे। उनकी इच्छा थी कि वे स्वयं का व्यवसाय करें। जब उन्हें मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में सम्पर्क किया। उनके प्रकरण के परीक्षण के बाद उन्हें डेयरी व्यवसाय के लिये 10 लाख की ऋण राशि मिली। साथ ही उन्हें सबसिडी की राशि भी दी गयी।

कमलेश जाटव ने ऋण राशि से अच्छी नस्ल की 5 भैंसें खरीदी और भैंसों को रखने के लिये शेड भी तैयार करवाया। कमलेश की मेहनत से उनका डेयरी व्यवसाय चल निकला है। आज वे रोजाना 40 से 50 लीटर दूध शहर में भेज रहे हैं।

कमलेश बताते हैं कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से उनके जीवन-स्तर में सुधार आया है। वे अपने साथियों को भी सरकारी मदद से स्वयं का व्यवसाय शुरू करने की सलाह देते हैं।


सक्सेस स्टोरी (भिण्ड)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश