Posted on 01 Jun, 2018 2:45 pm

 

डिण्डौरी जिले की मेंहदवानी जनपद के ग्राम डुलहरी में खेती-बाड़ी और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे जगत को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने के लिये एक लाख 60 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में प्राप्त हुई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने इस हितग्राही को नव-निर्मित पक्के मकान में गृह प्रवेश करवाया। अब जगत कहते हैं कि इस योजना से वर्षों की मुराद पूरी हो गयी। 

डिण्डौरी जिले की जनपद अमरपुर के ग्राम सलैया निवासी जगन्नाथ तथा ग्राम बरसिंघा निवासी सूरज सिंह के लिये खुद का पक्का मकान दिवास्वप्न ही था। इन दोनों को प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रमश: एक लाख 60 हजार रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें एक लाख 20 हजार रुपये मकान बनाने की सामग्री के लिए, 18 हजार रुपये मजदूरी, शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये और सामग्री ढुलाई के लिये 10 हजार रुपये मिले। सलैया के जगन्नाथ और बरसिंघा के सूरज अब खुद के पक्के मकान में परिवार सहित रहते हैं। इनका गृह प्रवेश भी मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने करवाया। 

सिवनी जिले में बरघाट विकासखंड के ग्राम सिंगपुर के रविन्द्र को प्रधानमंत्री आवास योजना में उसके पक्के मकान में जिले के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन ने विगत 28 मई को विकास यात्रा के दौरान गृह प्रवेश करवाया। अब रविन्द्र परिवार सहित अपने पक्के मकान में रहते हैं।

आदिवासी क्षेत्रों में झोपड़ी और कच्चे मकानों के स्थान पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकान दिखाई देते हैं। आवास पाने वाले गरीब अब खुश हैं।

सक्सेस स्टोरी (डिण्डौरी-3, सिवनी,)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent