Posted on 19 Jun, 2018 12:31 pm

 

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिये 1718 करोड़ रुपये की लागत से 780 पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें से 806 करोड़ रुपये की लागत से 217 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अभी तक 75 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जा चुका है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क श्री नीतेश व्यास ने बताया कि ग्रामीण अंचल में बारहमासी यातायात सुविधा बहाल करने के लिये भारत सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री सड़कों पर पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलों के निर्माण की कुल लागत 1718.20 करोड़ में भारत सरकार द्वारा 679.68 करोड़ रुपये तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1038.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 264 अन्य पुलों के निर्माण की स्वीकृति के लिये भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent