Posted on 11 Jun, 2018 6:42 pm

 

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी-2018 की मेरिट के आधार पर शासकीय एवं निजी चिकित्सा और दंत चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ की जा रही है। इसमें स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस/बीडीएस के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग यू.जी.-2018 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू की जा रही है।

काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही की जानकारी वेबसाइट www.medicaleducation.mp.gov.in एवं निर्धारित पोर्टल https://dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसिलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट एवं एम.पी.ऑनलाइन पोर्टल से सम्पर्क में रहें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent