Posted on 21 Mar, 2018 5:55 pm

 

मध्यप्रदेश सिन्धी साहित्य अकादमी एवं सिन्धु कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में भगवान झूलेलाल महोत्सव चैती चाँद पर्व के मौके पर 25 मार्च को कटनी में सिंधी गीत-संगीत एवं हास्य सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री राजेन्द्र प्रेमचन्दानी ने यह जानकरी देते हुए बताया है कि कटनी स्थित सरस्वती स्कूल प्रागंण में 25 मार्च को शाम 7 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष श्री साधुराम नानवानी एवं महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। श्री पीताम्बर रोपनानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

विश्व विख्यात सिंधी गायिका सुश्री काजल चंदीरामानी द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति के साथ ही जाने माने कलाकार श्री अशोक सुंदरानी द्वारा हास्य एवं व्यंगों की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश