Posted on 24 Apr, 2019 6:42 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में चौथे चरण ( देश के सातवें चरण) के लिये 14 अभ्यर्थियों के 15 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इस चरण में 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा), और खण्डवा सम्मिलित हैं।

चौथे चरण के निर्वाचन के लिये अधिसूचना प्रकाशन दिनांक 22 अप्रैल से आज तक संसदीय क्षेत्र उज्जैन (अजा) और धार (अजजा) में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर और खण्डवा में 2-2 अभ्यर्थियों के 2-2, रतलाम (अजजा) में एक अभ्यर्थी के 2, इंदौर में 4 के 4, खरगोन (अजजा) में 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

इन नाम निर्देशन-पत्रों में से आज संसदीय क्षेत्र उज्जैन (अजा), धार (अजजा) और इंदौर में एक-एक अभ्यर्थी के एक-एक, मंदसौर और खण्डवा में 2-2 के 2-2 तथा खरगोन (अजजा) में 3 अभ्यर्थी के 3 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

 

Recent