Posted on 22 Apr, 2019 8:23 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत छठवें चरण के निर्वाचन के लिये अब तक 84 अभ्यर्थियों के 118 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। सातवें चरण के निर्वाचन के लिये आज पहले दिन 3 अभ्यर्थियों ने 3 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये।

छठवें चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 8 संसदीय क्षेत्र मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सम्मिलित हैं। अधिसूचना प्रकाशन दिनांक 16 अप्रैल से आज तक इन संसदीय क्षेत्रों में से मुरैना में 11 अभ्यर्थियों के 19 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्ड (अजा) में 7 के 10, ग्वालियर में 15 के 22, गुना में 9 के 12, सागर में 7 के 7, विदिशा में 9 के 12, भोपाल में 16 के 19 और राजगढ़ में 10 अभ्यर्थियों के 17 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

आज चौथे दिन संसदीय क्षेत्र मुरैना में 6 अभ्यर्थियों के 12 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्ड (अजा) में 6 के 9, ग्वालियर में 8 के 11, गुना में 2 के 2, सागर के 7 के 7, विदिशा में 2 के 5, भोपाल में 12 के 12 और राजगढ़ में 5 अभ्यर्थियों के 8 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

सातवें चरण की अधिसूचना जारी

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में सातवें चरण के निर्वाचन के लिये आज अधिसूचना जारी की गई। इस चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 8 संसदीय क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) और खण्डवा सम्मिलित हैं। नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के आज पहले दिन इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये 3 अभ्यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

पाँचवें चरण में 7 सीटों पर 110 अभ्यर्थी

प्रदेश में पाँचवें चरण के निर्वाचन के लिये 7 संसदीय क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद कुल 110 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) में 14, दमोह में 15, खजुराहो में 17, सतना में 21, रीवा में 23, होशंगाबाद में 11 और बैतूल में 9 अभ्यर्थी हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent