Posted on 09 Apr, 2019 11:10 am

मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 के चौथे चरण के अंतर्गत 6 लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्‍डला, बालाघाट एवं छिन्‍दवाड़ा में 8 अप्रैल तक 56 अभ्यर्थियों द्वारा 83 नामांकन प्रस्तुत किये गये। इन क्षेत्रों में निर्वाचन के लिये अधिसूचना विगत 2 अप्रैल, 2019 को जारी की गई।

लोकसभा क्षेत्र सीधी में 13 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नामांकन, शहडोल में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 14, जबलपुर में 9 अभ्यर्थी द्वारा 10, मण्डला में 5 अभ्यर्थियों द्वारा 13, बालाघाट में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 16 और छिंदवाड़ा में 8 अभ्यर्थियों द्वारा 11 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

छिन्दवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव के लिये 5 नामांकन प्राप्त

छिन्दवाड़ा विधानसभा उप चुनाव-2019 के लिये 9 अभ्यर्थियों ने 11 नामांकन प्रस्तुत किये हैं। पाँच अभ्यर्थियों ने 8 अप्रैल को 6 प्रस्तुत किये। इसके पूर्व अधिसूचना जारी होने के दिनांक 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक 4 अभ्यर्थियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​

Recent