Posted on 01 Apr, 2019 4:35 pm

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये जम्मू-कश्मीर के विस्थापित मतदाताओं को विशेष सुविधा प्रदान की गई है। जम्मू-कश्मीर से विस्थापित जिन मतदाता का नाम जम्मू-कश्मीर के संसदीय क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में वर्तमान में दर्ज है तथा वे भारत में अन्य किसी स्थान पर निवासरत हैं, ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से या आयोग द्वारा निर्धारित स्थान जम्मू (21 मतदान केन्द्र), उधमपुर (1 मतदान केन्द्र) एवं दिल्ली (4 मतदान केन्द्र) में जाकर कर सकेंगे। इसके लिये मतदाता को अपने नजदीकी ईआरओ कार्यालय जाकर आवश्यक प्रपत्र जमा करने होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent