Posted on 11 Jun, 2018 7:19 pm

 

मध्यप्रदेश में हर गरीब और जरूरतमंद परिवार के सिर पर पक्की छत का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना में दिये जा रहे मकानों से पूरा हो रहा है। हर गरीब व्यक्ति, चाहे वह दिहाड़ी मजदूर हो या घर-घर काम करने वाली दीदी। सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये अपना पक्का मकान मिल रहा है। 

बड़वानी जिले के ग्राम सजवानी की 60 वर्षीय कस्तूरी बाई बचपन से ही पक्के मकान में रहना चाहती थी। उसका यह सपना पूरे 50 साल बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा कर दिया है। अब कस्तूरी 70 वर्षीय पति हुसन भावला के साथ रहती है और बकरी पालन कर गुजर-बसर कर रही है। यहाँ के सरपंच ने बताया कि कस्तूरी के तीन पुत्र और एक पोते को पहले ही मुख्यमंत्री आवास योजना में पक्का मकान दे दिया गया है।

जबलपुर जिले की पाटन जनपद की ग्राम पंचायत नुनसर की श्रीमती बिलसो बाई चौधरी और उनके पति जगन्नाथ चौधरी मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख 32 हजार रुपये की सहायता मिली। इस सहायता राशि से उन्होंने पक्के घर के साथ ही शौचालय का निर्माण भी करवाया है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन पाकर चौधरी दम्पति खुशी से अभिभूत है। 

अशोकनगर के विकासखंड ईसागढ़ की ग्राम पंचायत खिरिया देवत निवासी छत्ता सिंह केवट दो बेटों के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लाख 20 हजार रुपये और 15 हजार रुपये मजदूरी के साथ 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिये मिले। इस मदद से आज इनके पास शौचालय युक्त पक्का मकान है। छत्ता सिंह की वर्षों की तमन्ना पूरी हो गई है।


सक्सेस स्टोरी (जबलपुर, बड़वानी, अशोकनगर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent