Posted on 18 Mar, 2019 12:18 pm

 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओं से सीधे संवाद किया। श्री अग्रवाल ने CEOMPElection के फेसबुक पेज पर लोगों द्वारा लाइव पूछे गये सवालों के जवाब दिए। इस दौरान मुख्य रुप से वोटर आईडी,मतदाताओं के लिए सुविधाएँ,आचार संहिता के उल्लंघन तथामतदाता जागरूकता में युवाओं की भागीदारी विषयों पर ज्यादा सवाल पूछे गए। श्री अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान आगे भी सोशल मीडिया पर मतदाताओं से संवाद कर निर्वाचन से जुड़ी नवीनतम जानकारियाँ दी जाएंगी।

आचार संहिता के उल्लघंन पर कैसे शिकायत करेंजवाब देते हुए श्री अग्रवाल ने मोबाइल में cVIGIL App को ओपन कर बताया कि कैसे फोटो और वीडियो के जरिए शिकायत की जा सकती है।

वोटर आई कार्ड गुम होने पर डुप्लीकेट वोटर आईडी कैसे प्राप्त करेंजवाब देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए प्रारूप 002 में आवेदन भरकर 25 रु. का बैंक चालान जमा करते हुए चालान की कॉपी के साथ आवेदन-पत्र संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करायें। मतदाता अपने आवेदन-पत्र क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर को भी दे सकते हैं। नया वोटर आईडी बीएलओ से मिल जाएगा।

अपने बीएलओ अथवा मतदान केंद्र संबंधी जानकारी कैसे प्राप्त करेंजवाब में उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही www.nvsp.inपर ऑनलाइन भी बीएलओ औऱ मतदान केंद्र संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent