Posted on 08 Apr, 2019 9:03 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र उपलब्ध करवाने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 4 लाख 10 हजार 271 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 3 लाख 31 हजार 832 आवेदकों के मतदाता परिचय-पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 78 हजार 439 आवेदनों पर दो दिवस में कार्यवाही पूर्ण की जाकर संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये जाएँगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​

Recent