Posted on 25 Mar, 2019 12:21 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 को दृष्टिगत रखते हुए पात्र मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्रिंट कर उपलब्ध कराने के लिए 01 अप्रैल 2019 से पूर्व समस्त जिलों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। विशेष अभियान की तिथि का निर्धारण जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।

श्री राव ने बताया किभारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया गया। जिसके उपरांत राज्य में सतत् अद्यतन के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के आवेदन प्राप्त किये गए है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 22 फरवरी से सतत् प्रक्रिया के अंतर्गत आज तक कुल 6 लाख से अधिक फार्म प्राप्त हुए, जिसमें नाम जोडने के लिए फार्म 6 - 3,64,015, नाम हटाने/आपत्ति दर्ज करने के लिए फार्म 7 - 71,857, संशोधन के लिए फार्म 8 - 1,46,789 एवं एक ही विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थान के पते को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए फार्म - 8क - 25,806 प्राप्त हुए है।

सतत अद्यतन के तहत नाम जोडने की प्रक्रिया नाम निर्देशन की अंतिम तारीख से 10 दिन पूर्व तक जारी रहेगी। प्रदेश में दावे फार्म नं. 6 इत्यादि लेने की अंतिम तिथि निर्वाचन के फेस - 1 में दिनांक 30 मार्च, फेस - 2 में दिनांक 08 अप्रैल, फेस - 3 में 13 अप्रैल तथा फेस - 4 में 19 अप्रैल तक है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की घोषणा उपरांत किसी प्रकार के संशोधन एवं नाम निरसन की कार्यवाही बिना आयोग की अनुमति के नहीं की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

 

Recent