Posted on 09 Jan, 2018 3:28 pm

मध्यप्रदेश में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिलाने के लिये राज्य सरकार ने कौशल उन्नयन के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी है। इन कार्यक्रमों का लाभ स्व-रोजगार के लिये महिलाएं भी उठा रही हैं।

दतिया में महिलाओं की प्रशिक्षण संस्था ने 29 महिलाओं को वूमन ड्रेस-डिजाइनिंग एवं टेलरिंग का प्रशिक्षण दिलवाया है। प्रशिक्षण के बाद ये सभी महिलाएँ लेडीज गाउन, सलवार-सूट, फैंसी कपड़े बना रही हैं। इनके द्वारा तैयार किये गये कपड़ों की दतिया और उसके आसपास के बाजार में काफी माँग बनी हुई है। इन महिलाओं को राज्य सरकार की स्व-रोजगार प्रशिक्षण योजना में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा द्वारा प्रशिक्षण दिलवा कर व्यापार करने के लिये अनुदान के साथ ऋण राशि भी दिलवाई गई है। अब इन महिलाओं को कपड़ों में के व्यवसाय से अच्छी खासी आमदनी होने लगी है।

आज यह सभी प्रशिक्षित महिलाएँ समाज की अन्य महिलाओं के लिये मिसाल बन गई हैं। इनकी लगन और सफलता से प्रभावित होकर अन्य महिलाओं ने भी स्व-रोजगार योजना में प्रशिक्षण लेने का मन बनाया है।

सक्सेस स्टोरी (दतिया) 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent