Posted on 01 Jun, 2018 5:55 pm

 

प्रदेश में जब से दीनदयाल रसोई शुरू हुई है, गरीब, मजदूर पांच रूपये में स्वादिष्ट भोजन का भरपेट आनंद उठा रहे है। सीधी जिले के रिक्शा चालक बृजभान यादव कहते है कि 5 रूपये में जहाँ चाय बड़ी मुश्किल से मिलती है वहाँ 5 रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन की कल्पना तो सपने मे भी नहीं की जा सकती है।

बृजभान कहते है कि दीनदयाल अन्त्योदय रसोई से उन जैसे गांव से आकर शहर में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिये बहुत सहारा हो गया है। उन्हें अब 5 रूपये में स्वच्छ, स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल जाता है। जिससे उनके पैसे की भी बचत हो जाती है।

सीधी के अस्पताल परिसर में प्रारंभ दीनदयाल अंत्योदय रसोई में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, दवा इलाज के लिये दूर-दराज से आने वाले लोग 5 रूपये में गरमागरम भरपेट भोजन करते है। रसोई का संचालन जय माता दी स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाता है। नगरपालिका सीधी द्वारा भी रसोई के व्यवस्थित संचालन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। साफ-सुथरी रसोईघर, बड़ा सा भोजन कक्ष, बैठाकर खाने के लिये टेबल-कुर्सी, साफ पीने का पानी की व्यवस्था की गयी। जिले के विभिन्न वर्गो के लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, धार्मिक त्यौहारों तथा परिजनों की पुण्यतिथि आदि अवसरों पर गरीबों को भोजन कराते हैं।

सक्सेस स्टोरी (सीधी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent