Posted on 16 Jan, 2018 5:06 pm

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों के आम/उप निर्वाचन शांतिपूर्वक करवाने के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं।

श्री परशुराम ने बताया है कि मतदान केन्द्रों में अभ्यर्थियों द्वारा शपथ-पत्र में दी गई जानकारी का फ्लेक्स भी लगाया जायेगा। मतदान 17 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

गौरतलब है कि धार जिले में नगर पालिका परिषद धार, मनावर और पीथमपुर नगर परिषद सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी और डही, बड़वानी जिले में नगर पालिका परिषद बड़वानी, सेंधवा नगर परिषद पानसेमल, खेतिया, पलसूद, अंजड़ और राजपुर, खण्डवा जिले में ओंकारेश्वर नगर परिषद, गुना जिले में राघौगढ़ विजयपुर और अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद में आम निर्वाचन होगा। भिण्ड जिले की नगर परिषद अकोड़ा, देवास जिले की नगर परिषद करनावद और राजगढ़ जिले की नगर परिषद खिलचीपुर में अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के लिये निर्वाचन होगा। रीवा जिले की नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष पद के लिए उप-निर्वाचन होना हैं।

सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 27, बालाघाट नगर पालिका परिषद मलाज खण्ड के वार्ड क्रमांक 24,25,26, बैतूल नगर पालिका परिषद सारणी के वार्ड क्रमांक 15, मण्डला नगर परिषद निवास वार्ड 14,15, सीधी के चुरहट वार्ड 3, सागर के शाहगढ़ वार्ड 10, सतना के नागोद वार्ड 4, छतरपुर के चंदला वार्ड 9, झाबुआ के मेघनगर वार्ड 4 और दमोह के नगर परिषद पथरिया के वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद पद का उप निर्वाचन होगा। मतदान 17 जनवरी को और मतगणना 20 जनवरी को होगी।

इसके साथ ही 7,035 पंच, 168 सरपंच, 17 जनपद पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिये भी आम/उप निर्वाचन होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent