Posted on 17 Jan, 2018 3:51 pm

शाजापुर जिले की जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम पिपलोदा के दिव्यांग विनोद पंवार ने नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में मिली राशि से अपना व्यवसाय स्थापित कर लिया है। विनोद का विवाह नागपुर की सोनबाजी नगर निवासी दिव्यांग पद्मा नवधरे के साथ 21 मई, 2017 को हुआ।

दिव्यांग दम्पत्ति होने के कारण विनोद को मध्यप्रदेश नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रुपये की राशि 12 अक्टूबर, 2017 को प्राप्त हुई। प्राप्त राशि से विनोद ने किराने की दुकान का व्यवसाय प्रारंभ किया। इससे उसे अच्छा मुनाफा प्राप्त होने लगा। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये विनोद ने फोटोग्राफी के लिये एक कैमरा भी खरीदा है। घर में ही फोटो स्टूडियो प्रारंभ कर फोटो खींचने का काम भी चालू कर दिया।

दिव्यांग विनोद पंवार ने व्यवसाय में हो रही तरक्की के कारण शहर आने-जाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए एक ट्रायमोटर साइकिल भी खरीद ली है। प्रोत्साहन योजना से मिली राशि का सदुपयोग कर विनोद अब पूरी तरह अपने पैरों पर खड़े हो गये हैं। इनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है। विनोद को व्यवसाय में उसकी पत्नी पदमा भी पूरा सहयोग करती हैं।

सक्सेस स्टोरी (शाजापुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent