Posted on 11 Jun, 2018 6:45 pm

 

मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी आम चुनाव के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिये अधिकारियों की ट्रेनिंग का तीसरा चरण 12 जून से आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल करेंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित कुल 107 निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। ट्रेनिंग 15 जून तक अलग-अलग सत्रों में होगी। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषयों की सूक्ष्मता से जानकारी दी जायेगी।

चुनाव आयोग ने ट्रेनिंग देने के लिये मध्यप्रदेश से सुश्री रूही खान, गुजरात से श्री चेतन गांधी और श्री भूपेश जोतनिया, उत्तरप्रदेश से सुश्री वंदिता श्रीवास्तव, कर्नाटक से श्री राघवेन्द्र, अरूणाचल प्रदेश से श्री आर.के. शर्मा और बिहार से श्री बेजुनाथ सिंह एवं पंजाब से श्री राजेश त्रिपाठी को नियुक्त किया है।

प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों की पात्रता एवं अपात्रता, नामांकन, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (जाँच), डाक मत-पत्र, नाम निर्देशन-पत्र वापस लेने की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन, ईवीएम एवं वीवीपैट, निर्वाचन क्षेत्र संबंधी प्लान, वल्नरेबल मेपिंग, सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग, मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ, मतदान दल एवं मतदान कर्मी, विभिन्न आई.टी. एप्लीकेशन तथा मतगणना तथा परिणाम की घोषणा संबंधी विस्तृत ट्रेनिंग दी जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent