Posted on 19 Feb, 2018 4:17 pm

पण्डित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय संस्थान भोपाल में 20 फरवरी से 30 मार्च 2018 तक नि:शुल्क वमन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पंचकर्म विभाग द्वारा आयोजित वमन चिकित्सा शिविर का उद्देश्य शरीर से टॉक्सिन्स (विषैले तत्वों) को बाहर निकालना है। टॉक्सिन्स बाहर निकल जाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

प्रधानाचार्य डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया 16 से 50 वर्ष तक रोगी शिविर का लाभ उठाने के लिये 2 फरवरी से 20 फरवरी 2018 के मध्य अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे अस्थमा, क्रॉनिक डिजीज, ब्रोंकाइटिस, सोरायसिस, ल्यूकाडर्मा, मुहॉसे, पुराना सिर दर्द, मोटापा, हायपर एसिडिटी के रोगियों को काफी आराम मिलता है।

इस विधि से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर हो जाते हैं। इस कारण स्वास्थ्य संवर्धन के लिये सामान्य व्यक्ति भी वमन कर्म का उपयोग कर सकते हैं। शिविर का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्ति संस्थान के कक्ष क्रमांक-2 में या डॉ. कामिनी सोनी से 9893362076, डॉ. प्रीति चतुर्वेदी से 7999013557, डॉ. बबीता दास से 8109591573, डॉ. प्रकाश राजपूत से 8269440330 और डॉ. अभिलाषा पटेल से 7999140991 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश