Posted on 17 Jun, 2018 8:06 pm

 

राज्य शासन ने प्रदेश में विभिन्न जिलों के 50 विकासखण्डों को एस्पीरेशनल विकासखण्ड घोषित किया है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन काश्यप ने बताया है कि इन विकासखण्डों का सर्वांगीण विकास विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जायेगा। ये पूर्व में घोषित 8 विकासखण्डों के अतिरिक्त हैं। श्री काश्यप ने बताया कि विकासखण्डों में विकास कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर उनकी रैंकिंग की गई है।

इस प्रकार है विकासखण्डों की रैंकिंग

अलीराजपुर जिले में कट्ठीवाड़ा विकासखण्ड को पहली, सोण्डवा को तीसरी, उदयगढ़ को पाँचवीं, अलीराजपुर को 11वीं रैंक दी गई है। इसी तरह, मुरैना के पहाड़गढ़ को दूसरी, श्योपुर जिले के विजयपुर को चौथी, कराहल को 15वीं, श्योपुर (बड़ौदा) को 33वीं, झाबुआ जिले में रानापुर को 6वीं, रामा को 8वीं, मेघनगर को 34वीं, थांदला को 23वीं, रतलाम के बाजना को 7वीं, खरगोन के झिरन्या विकासखण्ड को 9वीं, भगवानपुरा को 38वीं, मण्डला के निवास को 10वीं, घुघरी को 12वीं, मवई को 18वीं, बिछिया को 25वीं, नारायणगंज को 43वीं, पन्ना के शाहनगर को 13वीं, अजयगढ़ 26वीं, कटनी के धीमरखेड़ा को 14वीं, विजयराघवगढ़ को 30वीं, रीठी को 45वीं, अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ को 16वीं, उमरिया के मानपुर को 17वीं, पाली को 22वीं, धार के बाग को 19वीं, तिरला को 24वीं, निसारपुर को 27वीं, गंधवानी को 29वीं, डही को 44वीं, शहडोल के पाली को 20वीं, जयसिंहनगर को 46वीं, टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ को 21वीं, पृथ्वीपुर को 48वीं, जतारा को 49वीं, पलेरा को 50वीं, डिण्डोरी के करंजिया को 28वीं, बजाग को 36वीं, मेहदवानी को 40वीं, शिवपुरी के पिछोर को 32वीं, कोलारस को 35वीं, रीवा के हनुमना को 31वीं, जावा को 37वीं, सिरमौर को 47वीं, भिण्ड के गोहद को 39वीं, सतना के रामपुर बघेलान को 41वीं और चित्रकूट (मझगवाँ) को 42वीं रैंक दी गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश