Posted on 23 Feb, 2019 7:28 pm

परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने स्कूल प्रबंधन और स्कूल बस संचालकों को पत्र लिखकर बच्चों के जीवन को सुरक्षित और संरक्षित करने की मार्मिक अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री राजपूत ने 22 फरवरी को स्कूली बच्चों से बसों में भेंट कर बसों की स्थिति का निरीक्षण भी किया था।

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने पत्र में कहा है कि उन्होंने पाया कि बस संचालक और स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों द्वारा पर्याप्त शुल्क देने के बावजूद बच्चे टूटी-फूटी बसों में सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का असुरक्षित सफर देखकर वे चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यही बच्चे देश के निर्माण में भूमिका निभायेंगे और उनका जीवन सुरक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने बसों को सुरक्षित बनाने की अपील की है।

श्री राजपूत ने सुप्रीम कोर्ट के मानकों के आधार पर ही बसों का संचालन करने की हिदायत देते हुए कहा है कि वे स्वयं और विभागीय अमला समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। असुरक्षित वाहनों के संचालकों के विरुद्ध अब सख्त कार्रवाई की जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​