Posted on 12 Apr, 2019 7:42 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में पाँचवें चरण के निर्वाचन के लिये प्रारंभिक तीन दिनों में 12 अभ्यर्थियों के 20 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। पाँचवें चरण में प्रदेश के कुल 29 में से 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ (अ.जा.), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल (अ.ज.जा) सम्मिलित हैं।

आज संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 2 अभ्यर्थियों के 2, दमोह में एक अभ्यर्थी के 4, सतना में 2 अभ्यर्थी के 6 और बैतूल में एक अभ्यर्थी के एक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इस तरह अधिसूचना जारी होने के तीन दिन में संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 2 अभ्यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, दमोह में एक अभ्यर्थी के 4, सतना में 3 अभ्यर्थी के 7, रीवा में 2 अभ्यर्थी के 3, होशंगाबाद और बैतूल में 2-2 अभ्यर्थियों के 2-2 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent