Posted on 20 Apr, 2019 9:55 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के पाँचवें चरण में प्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्रों में संवीक्षा उपरांत विधिमान्य अभ्यर्थी 123 हैं। इन सात संसदीय क्षेत्र में से टीकमगढ़ (अ.जा.) में 15, दमोह में 17, खजुराहो में 20, सतना में 25, रीवा में 24, होशंगाबाद में 13 और बैतूल (अ.ज.जा.) में 9 अभ्यर्थी संवीक्षा के बाद विधिमान्य घोषित किये गये हैं। इन क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होगा।

छठवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन के लिये अधिसूचना जारी होने के दिनांक 16 अप्रैल 2019 से आज तक कुल 36 अभ्यर्थियों के 52 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

आज इन क्षेत्रों में से तीसरे दिन संसदीय क्षेत्र मुरैना में 4 अभ्यर्थियों के 5 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्ड (अ.जा.) में एक का एक, ग्वालियर और गुना में 4-4 के 7-7, विदिशा में 6 के 6, भोपाल में 2 के 5 और राजगढ़ में 2 अभ्यर्थियों के 6 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent