Posted on 20 Apr, 2018 5:59 pm

 

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सभी ताप विद्युत गृहों द्वारा गत 9 अप्रैल को 832.58 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर सर्वाधिक दैनिक ताप विद्युत उत्पादन और 85.03 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) का नया रिकार्ड स्थापित किया गया। कंपनी के इतिहास में यह अब तक का एक दिन का सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन और पीएलएफ है। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ताप विद्युत गृह के अभियंताओं एवं कार्मिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

इससे पहले कंपनी का सर्वाधिक दैनिक ताप विद्युत उत्पादन का रिकार्ड इस साल 27 मार्च को उस समय बना था, जब कंपनी के सभी ताप विद्युत ताप विद्युत गृहों द्वारा 808.85 लाख यूनिट बिजली उत्पादन किया गया। वहीं पीएलएफ का पूर्ववर्ती रिकार्ड पिछले वर्ष 31 दिसंबर को 84.34 प्रतिशत दर्ज हुआ था।

सबसे अधिक दैनिक ताप विद्युत उत्पादन में पॉवर जनरेटिंग के चारों ताप विद्युत गृहों का योगदान इस प्रकार रहा:-

 

ताप विद्युत गृह

स्थापित क्षमता

(मेगावाट)

बिजली उत्पादन

(लाख यूनिट)

पीएलएफ

(प्रतिशत में)

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, खण्डवा

1200

261.00

90.63

संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंगपुर

1340

282.93

87.98

अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई

210

50.80

100.80

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी

1330

237.85

74.51

 

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई द्वारा सर्वाधिक 100.80 प्रतिशत का पीएलएफ अर्जित किया गया। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने सर्वाधिक 282.93 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश