Posted on 23 Jul, 2016 5:18 pm

भोपाल : शनिवार, जुलाई 23, 2016, 16:49 IST
 

प्रदेश में स्कूली छात्रों को प्रकृति एवं पर्यावरण-संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाये जाने के मकसद से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा अनुभूति (ईको केम्प) लगाया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम से कक्षा-5 से 11 के करीब 50 हजार विद्यार्थी को जोड़ा जायेगा। इसके लिये लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। पिछले वर्ष ईको केम्प में 5000 स्कूली छात्र शामिल हुए थे।

ईको केम्प में मुख्य रूप से पक्षी-दर्शन, प्रकृति पथ-गमन, वनस्पति ज्ञानवर्द्धन, एडवेंचर स्पोर्टस, बोटिंग, पुरातत्व विषय पर परिचर्चा, पर्यावरण आधारित खेल गतिविधियाँ, साइकिलिंग आदि गतिविधियाँ छात्रों को करवायी जाती हैं। अनुभूति केम्प के लिये 60 मास्टर-ट्रेनर तैयार किये जा रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent