Posted on 04 Jan, 2018 5:52 pm

इंदौर में चल रहे फ्रेण्डस् ऑफ एमपी कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र से संबंध रखने वाले 23 देशों के प्रतिनिधि आये है। इन प्रतिनिधियों के मन में मध्यप्रदेश के विकास में सहयोग करने का जज्बा है। यू.एस.ए. (यूनाइटेड स्टेड ऑफ अमेरिका) के लॉस एंजिलिस के कारोबारी श्री आशीष साबू 'टेक सेनरजी' बी.पी.ओ. चलाते है और उसके माध्यम से यू.एस. के डॉक्टर्स की मेडिकल ट्रांस प्रिस्क्रिप्शन को डिजिटल रूप से स्क्रिप्ट करते है। अमेरिका में यह काम मेडिकल और लीगल तौर पर हर डॉक्टर के लिये आवश्यक होता है।

श्री आशीष साबू बताते हैं कि उनका एक बी.पी.ओ. इंदौर में भी चलता है, जिसमें उन्होंने 70 युवाओं को रोजगार दे रखा है। मध्यप्रदेश में पिछले वर्षों में स्किल डवलमेंट के कई कार्यक्रम को शुरू किया गया है। श्री साबू के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार बीपीओ में काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाने में मदद करें, तो वे मेडिकल बीपीओ के क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवा सकते हैं। युवा व्यवसायी आशीष बताते हैं कि उन्हें इस कार्य के लिये प्रदेश में प्रशिक्षित युवा नहीं मिल पाते हैं। इस वजह से उन्हें फिलिपींस के मनीला में वहाँ के युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाने के लिये जाना पड़ता है। इस वक्त मनीला में उन्होंने 500 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवाया हुआ है।

कान्क्लेव की चर्चा करते हुए श्री आशीष ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासियों के लिये एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाया है। विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासी प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहते हैं। इस मंच से उन्हें यह सुअवसर मिल सकेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent