Posted on 17 Jun, 2018 8:07 pm

 

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों, विधवा, परित्यक्ता और इनकी तरह ही अन्य जरूरतमंदों के 'अपना पक्का घर'' के दिवा-स्वप्न को साकार कर रही है। मुरैना जिले में ग्राम पंचायत काजीबसई निवासी राजेश पुत्र दौजीराम इन्हीं जरूरतमंदों में से एक हैं, जिन्हें पक्का मकान मिल गया है।

राजेश की माँ, पत्नी और बच्चों को गरीबी के कारण अपने सुंदर पक्के घर की चिन्ता हमेश सताती थी। ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमेश मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में रमेश का नाम शामिल करवाया ओर उससे कहा कि अपना पक्का घर बनाओ, एक लाख 20 हजार रुपये तुम्हारे बैंक खाते में शीघ्र पहुँच जायेंगे।

जनपद पंचायत से मकान का ले-आउट बनवाकर राजेश ने अपना मकान बनवाया। अब राजेश झोपड़ी में नहीं, अपने सुंदर पक्के मकान में परिवार के साथ सुकून से रहता है।

सक्सेस स्टोरी (मुरैना)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent