Posted on 01 Aug, 2016 6:20 pm

प्रधानमंत्री कल सहायक सचिवों के साथ परस्‍पर चर्चा करेंगे 
 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल यहां सहायक सचिवों (आईएएस-2014 बैच) के साथ परस्‍पर चर्चा करेंगे। यह केंद्र सरकार में निश्चित कार्यावधि के साथ अपना करियर शुरू करने वाला आईएएस अधिकारियों का दूसरा बैच है। 

भारत सरकार द्वारा सभी 172 अधिकारियों को तीन माह के लिए केंद्र सरकार के 42 मंत्रालयों (58 विभागों) में सहायक सचिवों के रूप में नामित करने के साथ-साथ तैनात किया गया है, जो मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासन अकादमी में चरण-2 के उनके प्रशिक्षण के बाद 1 अगस्‍त, 2016 से प्रभावी हुआ है। 

इन अधिकारियों को संबंधित मंत्रालयों और विभागों के नीतिगत एवं प्रमुख कार्यक्रमों से संबंधित महत्‍वपूर्ण डेस्‍क का जिम्‍मा सौंपा गया है। सचिव स्‍तर के मुख्‍य प्रतिपालकों (मेंटर) द्वारा इनके कामकाज को संवारा जा रहा है। 

केंद्र सरकार में तीन माह की अपनी पोस्टिंग के दौरान उन्‍हें केंद्र सरकार के कामकाज की समग्र तस्‍वीर से अवगत कराया जाएगा। हालांकि, कार्यालय में उनका कामकाज पहले ही दिन से शुरू हो जाएगा और वे अपनी डेस्‍क से संबंधित फाइलों का निपटारा करना शुरू कर देंगे। इस पहल का मुख्‍य उद़देश्‍य आईएएस अधिकारियों को अपने करियर के बिल्‍कुल शुरुआती चरण में ही भारत सरकार के कामकाज से पूरी तरह रू-ब-रू कराना है। संबंधित क्षेत्र में प्राथमिक कार्यान्वयकों के रूप में इस तरह से कामकाज का मौका मिलने के परिणामस्‍वरूप उन्‍हें उस दौरान भी व्‍यापक दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी, जब ये अधिकारीगण फील्‍ड में कार्यरत रहेंगे। 

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent