Posted on 19 May, 2016 1:28 pm

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की सलाह

 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 18:05 IST
 

भारत सरकार द्वारा पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रों के माध्यम से महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यमों के माध्यम से रोजगार के अवसरों का सृजन करना है। पात्र युवा हितग्राही इस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते है । विस्तृत जानकारी एवं अपनी जिज्ञासाओं के समाधान के लिये कार्यालयीन समय पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

रवि

Recent