Posted on 15 Aug, 2018 2:13 pm

 

होशंगाबाद जिले के आदिवासी विकासखण्ड केसला के ग्राम ग्वाडीकला की बबली चिचाम को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपये मिले हैं। रेत खदान में मजदूरी करने वाले उनके पति सज्जन सिंह चिचाम कहते हैं कि मेरी जिम्मेदारी सरकार पूरी कर रही है। इतनी बड़ी राशि मिलने से जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहेंगे।

बबली चिचाम को मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना से यह सहायता मिली है। योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिक की पत्नी को प्रसव पर कुल 16 हजार रुपये की प्रसूति सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इस राशि से माता की अच्छी देखभाल होने से जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होता है।

सज्जन सिंह की कोई नियमित आमदनी नहीं है। गाँव की आशा कार्यकर्ता से जानकारी मिलने पर उसने संबल योजना में अपना पंजीयन करवाया था, इसलिये उसकी पत्नि को 16 हजार रुपये की राशि मिल गई। चिचाम दम्पत्ति मुख्यमंत्री को भरपूर दुआएँ देते हुए साथी मजदूरों को भी संबल योजना में पंजीयन करवाने की सलाह देते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent