Posted on 19 Apr, 2018 5:08 pm

 

विश्व वसुंधरा दिवस पर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा आज शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टी.टी. नगर, शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड केम्पियन, अरेरा कॉलोनी में End Plastic Pollution पर जागरूकता कार्यक्रम किये गये।

एप्को के पर्यावरण शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप चक्रवर्ती और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेश मिश्रा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने आर-3 की अवधारणा रि-ड्यूज, रि-यूज और रि-साइकिल की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में समझाया। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के दुष्प्रभावों को बताते हुए प्रतिभागियों को पॉलीथिन का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया गया। कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये एप्को ने सभी प्रतिभागियों को कपड़े के थैले वितरित किये।

कार्यक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनीता सिंह, भावना शाक्य और तनु मालवीय तथा शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शिवेश मिश्रा, पायल श्रीवास्तव और पल्लवी महोबे एवं सपना अहिरवार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।

प्रदूषणरहित नारों पर केन्द्रित रैली से कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्य श्रीमती पुष्पा राव और श्रीमती हेमलता परिहार ने विद्यार्थियों से परिसर को पॉलीथिन-फ्री कैम्पस बनाने का आव्हान किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश