Posted on 21 Jul, 2018 9:29 pm

 

प्रदेश में गरीबों के घरों में वर्षों के बकाया बिजली बिल माफी की योजना के क्रियान्वयन से फिर से रौनक आ गई है। वर्षों से बिजली बिल की रकम जमा कराने में अक्षम परिवारों को इस योजना ने फिर से रोशनी की किरण दिखाई है, इन परिवारों के घरों में फिर उजाला हो गया है।

रायसेन के गुलफाम खाँ का बिजली का बिल कई वर्षों से आर्थिक तंगी के कारण जमा नहीं हुआ और 72 हजार रुपये तक पहुँच गया था। इस कारण गुलफाम हमेशा मानसिक दबाव में रहता था। मुख्यमंत्री ने बिल माफी योजना लागू कर इनके परिवार को आर्थिक तंगी से निजात दिलवाई है। अब इनका परिवार सुखी है।

अशोकनगर के जगन्नाथ सिंह के पूरे परिवार के लिये 50 हजार रूपये के बकाया बिजली बिल ने रोजी-रोटी की समस्या पैदा कर दी थी। इतनी बड़ी रकम जुटाना इनके लिये असंभव था। हमेशा चिंतित रहते थे कि 50 हजार रूपये का बिल कैसे चुकायेंगे। मुख्यमंत्री ने जब इन्हें बिल माफी प्रमाण-पत्र दिया, तब जाकर इनके परिवार ने राहत की सांस ली है।

दतिया के काले महादेव निवासी पप्पू चौहान का बिजली बिल बढ़ते-बढ़ते पाँच लाख पचास हजार रूपये पहुँच गया। दो साल से बिजली बिल दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे कि बिल की राशि में कुछ राहत मिल जाये। जब मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के हाथों इन्हें बकाया बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र मिला, तब पप्पू चौहान को लगा कि सारी दुनिया की दुआएँ उसे ही मिल गई हैं। पप्पू बताते हैं कि ऐसी राहत की उम्मीद तो केवल ईश्वर से ही कर सकते हैं।

ग्वालियर के करहियारपुरा मुरार के रामहेत का दो लाख 87 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल माफ होते ही उसके चेहरे से चिंता की लकीरें गायब हो गई और मुस्कान लौट आई है। अब उन्होंने प्रण किया है कि हर महीने 200 रुपये प्रति माह तक का बिल समय पर जमा करेंगे।

उज्जैन की उर्मिला बाई पिछले 40 वर्ष से भी अधिक समय से मजदूरी कर जीवन-यापन कर रही है। मजदूरी से परिवार का खर्च बड़ी मुश्किल से चलता है। इनका बिजली का बिल बढ़ते-बढ़ते 75 हजार रुपये हो गया। बिजली बिल माफी से उर्मिला बाई सम्मान के साथ फिर उठ खड़ी हुई है। कहती हैं कि अब नियमित रूप से हर महीने 200 रुपये तक का बिल जमा करूँगी।

रीवा की गुड्डी बाई का दो वर्ष से बिजली बिल बकाया था, जो बढ़कर एक लाख रूपये से अधिक हो गया था। सुरेश का 23 हजार, अफजल खान का 22 हजार, इब्राहिम खान का 67 हजार, रानी का 59 हजार और ऐसे ही सैकड़ों गरीब परिवारों का वर्षों का बकाया बिजली बिल माफ होने से उनके परिवार के सदस्य सम्मान से जीवन-यापन करने लगे हैं। अब उन्हें गरीबी की ग्लानि से मुक्ति मिल गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent