Posted on 17 Jun, 2018 8:05 pm

 

कभी बदहाली के दिन देख चुके सतना जिले के मैहर जनपदीय अंचल के ग्राम इटमा के 41 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पटेल अब समृद्धशाली काश्तकार की श्रेणी में शुमार हो गये हैं। काफी जमीन का स्वामी होने के बावजूद सुरेन्द्र के पास खेती के लिये जरूरी संसाधन नहीं थे। कृषि विभाग ने इस काम में इनकी मदद की और खेती के लिये अनुदान पर दो ट्रेक्टर, एक सिडड्रिल, एक पलाउ, एक इफ्ट्रारूलर और एक रोटावेटर दिलवाया।

शासकीय मदद से प्राप्त संसाधनों की बदौलत जब कृषक सुरेन्द्र ने नये सिरे से खेती शुरू की, तो मानो चमत्कार हो गया। आज वे अपने 45 एकड़ खेत में गेहूँ, चना, अरहर, प्याज, टमाटर, करेला, बैंगन, मिर्च एवं अन्य सब्जी की जबरदस्त पैदावार ले रहे हैं। इससे सालाना लाखों रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं। यही नहीं, कई मजदूरों को साल भर रोजगार भी देते हैं। साल में कई फसलें ले रहे हैं। सुरेन्द्र ने खेती से हुए मुनाफे से सिंचाई के लिये तीन बोर करवाये हैं, एक मकान बनवाया है और एक गैरेज बनवाया है। पहले साधारण स्कूल में पढ़ने वाले उनके तीन बच्चे आज कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रहे हैं। समाज में सुरेन्द्र की इज्जत बढ़ गई है।

सक्सेस स्टोरी (सतना)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent