Posted on 24 Apr, 2019 1:00 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज यहाँ पुलिस की 25वीं वाहिनी की कॉलोनी में आयोजित भागवत कथा प्रवचन प्रसंग में शामिल हुईं। पं. विपिन कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा का प्रवचन किया। इस प्रसंग का आयोजन कॉलोनी की महिलाओं द्वारा किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती में भी शामिल हुईं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि भागवत कथा के सद्विचारों में ज्ञान का अपार भण्डार है। इन्हें घर-घर तक पहुँचाने के सार्थक प्रयास किये जायें। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित होंगे। राज्यपाल ने समाज और परिवार के नव-निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ें।

भागवत कथा प्रवचन प्रसंग में महिलाओं, पुरुषों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent